Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, पलटी बस, 9 की मौत

डीएन ब्यूरो

गोंदिया जिले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस पलटने से कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

घटनास्थल की फोटो
घटनास्थल की फोटो


गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, यहां एक बस के पलट जाने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पुलिस ने दी जानकारी 

यह भी पढ़ें | Yashoda Medicity ने किया 'क्राउन ऑफ करेज' समारोह का आयोजन, कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार दोपहर गोंदिया जिले में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पलटने से कम से कम नौ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमएसआरटीसी की बस 'शिव शाही' 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी, तभी गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाई-वे पर बाइक को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई। 

यह भी पढ़ें | Fatehpur: जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर ने अपने ही विभाग पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत ही एम्बुलेंट विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय अस्पताल (केटीएस) में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हो चुकी बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 










संबंधित समाचार