Maharajganj: वांछित अभियुक्त पुलिस शिकंजे में फंसा, भेजा जेल

महराजगंज जनपद चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 October 2024, 8:51 PM IST
google-preferred

महराजगंजः चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त आकाश (19 वर्ष) पुत्र रामरतन निवासी बडहरा राजा थाना चौक को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से पुलिस ने 6 लोहे का पुराना छड़, दो पेचकस ( एक लाल व दूसरा बैगनी), दो लोहे काटने वाली पत्ती, एक सुआ, एक खुरपी, तथा एक पुराने दरवाजे का कुन्डी बरामद की है।

अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 209/24 धारा 331 4, 305, 317 2, बीएनएस के तहत केस पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 24 October 2024, 8:51 PM IST