महराजगंज: सीमा से तस्करी कर लाई गई लाखों की काली मिर्च सहित तस्कर गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

भारत-नेपाल बार्डर पर काली मिर्च की तस्करी करने वालों को लेकर जवान पूरी तरह चौकस हैं। पिछले एक महीने के अंदर एसएसबी अब तक 15 से 20 तस्करों को पकड़ चुकी है। आज सुबह भी पुलिस ने भारी मात्रा में काली मिर्च सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

काली मिर्च के साथ तस्कर और जवान
काली मिर्च के साथ तस्कर और जवान


महराजगंज: काली मिर्च की तस्करी करने वालों को लेकर बार्डर पर जवान पूरी तरह चौकस हैं। एक महीने के अंदर एसएसबी लगभग 15 से 20 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके लिए पिलर संख्या 506/11 से लगभग 150 मीटर भारतीय क्षेत्र में नाका लगाया गया है। आज सुबह भी पुलिस ने लाखों की कीमत के काली मिर्च के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: महाराजगंज: संदिग्ध हालातों में मिला अज्ञात महिला का शव, शिनाख्त जारी

कैसे पकड़ा गया तस्कर? 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसबी के उप निरीक्षक दीपक त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पाकर आज सुबह लगभग 11 बजे हमारी बटालियन के कुछ जवान पिलर संख्या 506/11 के तरफ पहले से ही बैठे हुए थे। कुछ देर इंतजार करने के बाद नेपाल की तरफ से कुछ व्यक्ति साइकिल से आते हुए दिखाई दिए। जब वे भारतीय सीमा में लगभग 100 मीटर अंदर आ गए तो जवानों ने आवाज लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन वे अपनी साइकिल तथा उस पर रखा हुआ कुछ सामान छोड़कर भागने लगे। जवानों ने किसी तरह उन्हें घेर लिया और एक तस्कर को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: 20 लाख की नेपाली करेंसी के साथ तस्कर गिरफ्तार

लाखों की कीमत की काली बरामद
पकड़े गए तस्कर से जब जवान पूछताछ कर रहे थे तो उन्होंने तस्कर की साइकिल पर 5 बोरियां लदी हुई देखी जिसमें काली मिर्च भरा पड़ा था। बाकी की चार साइकिल पर भी बोरियां बंधी हुई थीं। उनमें भी काली मिर्च भरी हुई थी। कुल मिलाकर 19 बोरी काली मिर्च तथा 4 साइकिल बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे से पूर्व बीजेपी ने बुलाई नगर पालिक परिषद की बैठक

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम द्वारिका हरिजन पुत्र चंद्रमणि हरिजन बताया है। 40 वर्ष का यह तस्कर  भकसीपुर पोस्ट कुशमा थाना पिपरहवा जिला नवलपरासी नेपाल का रहने वाला है। बरामद की गई काली मिर्च की कीमत लगभग एक लाख तैंतालिस हजार बताई जा रही है। एसएसबी ने पकड़े गए तस्कर समेत बरामद की गई चार साइकिल और 19 बोरी काली मिर्च को स्थानीय कोतवाली ठूठीबारी को सुपुर्द कर दिया है। आगे की कार्रवाई अब स्थानीय कोतवाली ठूठीबारी ही करेगी। 
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ने पर परिजनों ने की आत्मदाह की कोशिश, घंटो किया हंगामा


 










संबंधित समाचार