

नहर में संदिग्ध हालातों में एक अज्ञात महीला की लाश पाई गई है। महिला का शव निचलौल थाना क्षेत्र के गांव बुढाडीह के टोला बेलवा के अरदौना नहर में मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…
महाराजगंज: नहर में संदिग्ध हालातों में एक अज्ञात महिला की लाश पाई गई है। महिला का शव निचलौल थाना क्षेत्र के गांव बुढाडीह के टोला बेलवा के अरदौना नहर में मिली है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: समाधान दिवस पर फरियादियों से मिली 75 शिकायतों में से इतने का हुआ निस्तारण..
इस शव को देखकर पुलिस का कहना है कि यह शव लगभग एक हफ्ते पहले का है। महिला का शव पानी में रहने के चलते पूरी तरह से फूल गया है, तथा शव पूरी तरह से सफेद रंग का हो गया है जिससे महिला को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि शव पानी में बहाव के कारण नेपाल की तरफ से यहां तक पहुंचा है। वहीं शव के दाहिने हाथ में ओम लिखा हुआ है। शव की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से किसी तरह से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
No related posts found.