महराजगंज: भीषण सड़क हादसे में दो बारातियों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल, शादी में मातम
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद में एक ट्रैक्टर ट्राली औ बोलेरों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के निचलौल-सिसवा मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने एबुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिये भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में घायल दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी मृतक और घायल एक बारात में शामिल होने जा रहे थे लेकिन इस हादसे की सूचना के बाद वहां का माहौल भी गमगीन हो गया।
यह सड़क हादसा बीती रात निचलौल-सिसवा मार्ग पर स्थित रमपुरवा गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के सामने हुआ। यहां ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरों की आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हुई और बोलेरों सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि अन्य पांच लोग गंम्भीर रूप से घायल हो गये। बोलेरों में कुल सात लोग सवार थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम सभा खैरी से कुछ लोग बोलेरों से सवार होकर चौक थाना क्षेत्र अंतगर्त पड़री कला में बारात में शामिल होने जा रहे थे। बोलेरों सवार बराती अभी कोठीभार थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास ही पहुचें थे, इसी दौरान निचलौल की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली और बोलेरो की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि इस भिड़ंत की आवाज गांव तक पहुंच गयी। जिसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
इस सड़क हादसे में बोलेरों में सवार 40 वर्ष राजेश और 45 वर्ष विनोद निवासी खैरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पांच घायलों में 40 वर्षीय रसूल, 50 वर्षीय दुर्गेश यादव, 45 वर्षीय कमलेश मल्य, 16 वर्षीय आनंद व 17 वर्षीय रामसमुझ निवासी खैरी थाना नेबुआ नौरंगिया गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों व एबुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना में कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कोठीभार थानाध्यक्ष धनवीर सिंह का कहना है कि मृतक व घालय सभी कुशीनगर जिले के निवासी है, जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनका इलाज चल रहा है।