महराजगंज: बसडीला गांव में तीन थानों की पुलिस का डेरा, क्षेत्र में सन्नाटा, दो पक्षों की मारपीट में हुईं थी दो मौतें, जानिये ये बड़े अपडेट
कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडीला गांव में दो पक्षों के गन्ना रखने के विवाद और मार–पीट में रिश्तेदार समेत दो की मौत हो गयी थी। जिसके बाद गांव में तीन थानों की फोर्स तैनात कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर