महराजगंज: सिसवा में दिन दहाड़े हुई 5.30 लाख की लूट के मामले में बड़ा खुलासा, लुटेरों की हुई पहचान, जानिये ये अपडेट
महराजगंज जनपद के सिसवा के गोपाल नगर चौराहे पर व्यापारी से सोमवार दोपहर को हुई 5 लाख 30 हजार की लूट के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के कोठीभार थाने के सिसवा कस्बे में सोमवार दिन दहाड़े हुई 5 लाख 30 हजार की लूट के मामले 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। कोठीभार पुलिस ने धारा 392 का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। हालांकि इस मामले में कुछ बड़े अपडेट भी सामने आये है, जो पुलिस को लुटेरों तक पहुंचने और उनको दबोचने की दिशा में अहम कड़ियां मानी जा रही है। सबसे बड़ा खुलासा यह है कि इस मामले में लुटेरों की पहचान लगभग की जा चुकी है।
लूट की वारदात से हड़कंप
कुशीनगर जनपद निवासी जाहिद अली खान, भतीजे वजीर खान और उनके एक साथी के साथ तगादे पर आए गोपाल नगर चौराहे पर सोमवार दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े पांच लाख तीस हजार रुपये लूट लिये थे। लूट की इस वारदात से व्यापारियों समेत आम लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिसवा में दिनदहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट, बाइक सवार बदमाशों के आतंक से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात
फोटो पहचान, लेकिन बाइक का नंबर मिसिंग
लूट की इस वारदात के 24 घंटे बाद ताजा अपडेट यह है कि लुटेरे पहले से ही इन व्यापारियों की रेकी कर रहे थे और इनके पीछे लगे हुए थे। अब महराजगंज पुलिस ने इनकी फोटो पहचान कर ली है। लेकिन लूट में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था, उस पर नंबर नहीं था, जिस कारण मामला थोड़ा उलझ गया है। विडियो में गाड़ी का फोटो भी साफ़ न होने के कारण कुछ सस्पेंस गहरा गये हैं।
चार टीमों का गठन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मामले में चार टीमें गठित की गई है, जिसमे से दो टीमें कोठीभार थाने की है। इसके अलावा एसओजी और क्राइम ब्रांच समेत चारों टीमें मिलकर लूट की जाँच और मामले का खुलासा करने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: स्वर्ण व्यापारी से लाखों की लूट में आया नया मोड़, डाइनामाइट न्यूज पर पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
बिहार से भी जुड़ सकते हैं लूट के तार
महराजगंज पुलिस ने लुटेरों के इस जनपद से बाहर के होने की भी आशंका जताई है। यह भी माना जा रहा है कि ये लुटेरे बिहार के हो सकते हैं, जो वारदात के बाद जनपद से फरार हो गये हों। बहरहाल, पुलिस हर एंगेल से मामले की जाँच में जुटी हुई है।