

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना अंतर्गत ग्राम सभा मुंडेरी में गुरूवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट।
घुघली (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के मुंडेरी गांव में गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। मुख्यमंत्री को शिकायत के बाद जिला प्रशासन की टीम ने मुंडेरी में ईंट भट्ठे के परिसर में चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण को साफ कराया है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। गुरुवार दोपहर एडीएम पंकज वर्मा, सदर एसडीएम रमेश कुमार समेत राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है।
जानें पूरा मामला
नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर नौ निवासी एवं सभासद अनिल कुमार जायसवाल पुत्र सरवन प्रसाद ने मुख्यमंत्री को दिए पत्र के माध्यम से शिकायत की थी कि ग्राम सभा मुंडेरी तहसील सदर के आराजी संख्या 551 मीटर चक मार्ग को रतनचंद्र कलवानी पुत्र धन्ना मल्ल द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा कर ईंट भट्ठे की चिमनी बनाई जा रही है। इसको खाली कराने के लिए तहसीलदार सदर के द्वारा धारा 67 के अंतर्गत तहसील कोर्ट में बेदखली का मुकदमा किया गया। इसके बाद 4 अक्टूबर 2023 को बेदखली का आदेश जारी हुआ, लेकिन कब्जा खाली नहीं हुआ। इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष शिकायत रखी गई। मुख्यमंत्री कार्यालय से 19 जनवरी 2024 को आईजीआरएस भेजा गया।
मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया
दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 18 मार्च 2024 को पूर्व में पारित बेदखली आदेश को सही ठहराया गया। इसके उपरांत एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा व सदर एसडीएम रमेश कुमार की मौजूदगी में चिमनी पर बुलडोजर चला।