महराजगंज: कोठीभार थाने के बसडिला गांव में मार-पीट के बाद दो लोगो की मौत पर दूसरी कार्यवाही, 11 लोग हुए लाईन हाजिर

डीएन संवाददाता

बसडिला गांव दो पक्षों के बीच मार–पीट में दो लोगो की मौत के बाद देर रात फिर 11 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गाँव
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गाँव


महराजगंज: बीते रविवार को कोठीभार थाने के बसडिला गांव के खेत में गन्ना रखने के विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष और रिश्तेदार समेत दो लोगो की मौत के मामले में थानेदार समेत पांच लोगो पर तत्काल कार्यवाही के बाद बीती रात दोबारा कार्यवाही करते हुए कोठीभार थाने के 1 उपनिरीक्षक, 3 हेडकांस्टेबक और सात कांस्टेबल समेत कुल 11 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: गांव में मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में दहशत

इसके साथ ही देवेंद्र लाल को सोहगीबरवा थाने से हटाकर परतावल चौकी इंचार्ज रहे प्रिंस कुमार को नया थानेदार बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक पर ग्राहकों से दुर्व्यवहार का आरोप, डीएम से शिकायत










संबंधित समाचार