महराजगंजः जन्माष्टमी जुलूस के लिए बांग्लादेशी घटना की धमकी, डीएम से शिकायत

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के थाना श्यामदेउरवा अंतर्गत ग्राम बहडहरा बरईपार में जन्माष्टमी के जुलूस निकालने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सौंपा पत्रक
सौंपा पत्रक


श्यामदेउरवा (महराजगंज): (MaharajGanj) जनपद के थाना श्यामदेउरवा अंतर्गत ग्राम बहड़हरा बरईपार में जन्माष्टमी (Janamashtmi) के जुलूस (Processsion) निकालने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। इसको लेकर जुलूस निकालने वाले पक्ष ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जनपद के थाना श्यामदेउरवा अंतर्गत ग्राम बहड़हरा बरईपार के दर्जनों निवासियों का एक दल जिलाधिकारी से मिला। दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए कहा गया कि विगत कई वर्षों से जन्माष्टमी के दूसरे दिन मटका फोडने, डांडिया का कार्यक्रम व विसर्जन का कार्यक्रम किया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पुलिस के प्रयासों पर पानी फेर रहे चोर, दो दुकानों में एक साथ किया हाथ साफ

मुख्य तिराहे पर मटकी फोड कार्यक्रम के बाद जुलूस विसर्जन के लिए दक्षिण टोला जो कि मुस्लिम बाहुल्य है, वहां तक पहुंचा ही था कि ग्राम प्रधान हेसामुद्दीन के उकसाने पर मुस्लिम समुदाय के फैजानुउद्दीन पुत्र स्व. तसामुद्दीन खान, फहीम खान, जहीन खान पुत्रगण अनीसुद्दीन खान, अब्बास पुत्र मोबिन, शहनवाज पुत्र हसिबुल्लाह, शहजाद पुत्र अज्ञात, तौसीफ पुत्र अज्ञात, अब्दुल वाहिद पुत्र अज्ञात समेत दर्जनों अराजकतत्वों ने जुलूस को रोक लिया। उन्होंने धमकी भी दी कि वापस लौट जाओ नहीं तो तुम्हारा भी वही होगा जो बांग्लादेशी हिंदुओ का हो रहा है। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के सहयोग से जुलूस को दुसरे रास्ते से आगे निकलवाया गया।

बता दें कि वर्ष 2023 में मुहर्रम में मुख्यमंत्री का पोस्टर फाडनें को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में भी उक्त अराजकतत्वों की अहम भूमिका रही है। इसमें कई पर मुकदमे भी दर्ज हैं। सभी ने जिलाधिकारी से सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए कार्रवाई की मांग की है।

यह रहे मौजूद

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मधवलिया गोसदन पर डीएम संग पहुंचे एसपी, गायों की सही रख-रखाव के दिए निर्देश

ज्ञापन सौंपने वालों में विजय कुमार जायसवाल, रवि, बेचू चौहान, रामदरस, पंकज, प्रेमलाल गुप्ता, धर्मेन्द्र यादव, नितेश विश्वकर्मा, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र निषाद, सनी, बब्लू, विमल, घनश्याम वर्मा समेत दर्जनों नागरिक मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार