महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने में जिम्मेदार नाकाम, मामूली बरामदगी दिखाकर हो रही कोरमपूर्ति
महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल सीमा पर तस्कर पुलिस व एसएसबी की टीम पर भारी पड़ रहे हैं। नौतनवा के सम्पतिहा व परसामलिक में मामूली यूरिया खाद बरामद की गई जबकि तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): जनपद के भारत-नेपाल सीमा के बार्डर क्षेत्रों पर तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस और तस्कर के बीच लुकाछिपी के खेल में अक्सर तस्कर बाजी मार ले रहे हैं। पुलिस और एसएसबी की टीम केवल सामान बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा थाना अंतर्गत सम्पतिहा चौकी पर मात्र पांच बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद कर धारा 113 कस्टम अधिनियम की विधिक कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पुलिस को चकमा दे भागे तस्कर, ठूठीबारी पुलिस ने बरामद की लेडिज साड़ी
परसामलिक में बरामदगी
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम रेहरा में पुलिस ने दबिश दी और काफी कोशिश भी की किंतु तस्कर चकमा देने में कामयाब रहे। पुलिस ने यहां पर मात्र आठ बोरी ही भारतीय यूरिया खाद बरामद की। इस तरह से पुलिस की कार्यप्रणाली पर अब जनता सवालिया निशान लगा रही है कि क्या पुलिस की घेराबंदी भी इतनी कमजोर हो सकती है कि तस्कर पैदल या वाहन समेत भागने में सफल हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्करों को SSB और पुलिस ने दबोचा
थाना बरगदवा
बरगदवा थाने पर भी कुछ ऐसे ही हालत सामने आए हैं। यहां पर पुलिस को केवल पांच बोरी यूरिया खाद व दो बोरी चावल ही हाथ लगे जबकि तस्कर इनके शिकंजे से बच निकलने में कामयाब रहे।
थाना निचलौल
निचलौला थाना क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी में केवल दस बोरी यूरिया खाद ही हाथ लगी। यहां भी तस्कर पुलिस की घेराबंदी तोड़ने में सफल रहे।
थाना ठूठीबारी
ठूठीबारी थाने की पुलिस की कार्यवाही में एक तस्कर हत्थे चढ़ा जिसके पास से 12 बोरी यूरिया खाद व एक मोबाइल बरामद किया गया। अभियुक्त रामअशीष पुत्र जीतू प्रसाद निवासी बंदी विशुनपुरा थाना निचलौल पर मुकदमा संख्या निल/24 धारा 113 कस्टम अधिनियम की कार्यवाही की गई।
थाना नौतनवा
नौतनवा थाने की पुलिस को पहली छापेमारी में पांच बोरी यूरिया खाद बरामद करने में सफलता मिली जबकि तस्कर फरार हो गया। दूसरी छापेमारी में काफी मशक्कत के बाद एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा। उसके पास से 4 बोरी यूरिया खाद व एक वाहन को बरामद किया है। अभियुक्त कैलेश गौड पुत्र कप्तान गौड निवासी महुअवा थाना सोनौली पर मुकदमा संख्या निल/24 धारा 113 की कार्यवाही की गई।