महराजगंजः ठूठीबारी पहुंचा सुनील का शव, बाराबंकी हादसे में हुई थी मौत

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी के बोदना गांव निवासी एक युवक की बाराबंकी में बस की चपेट में आने से मौत हुई थी। आज शव गांव पहुंचा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते परिजन


ठूठीबारी (महराजगंज):(Maharajganj) ठूठीबारी कोतवाली (Kotwali) अंतर्गत ग्रामसभा बोदना निवासी एक युवक अपने मालिक के साथ गोरखपुर (Gorakhpur) से मोटरसाइकिल से दिल्ली के लिए निकला। अभी वह बाराबंकी (barabanki) तक ही पहुंचा था कि रोडवेज बस की चपेट (Road Accident) में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी हुई घर में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक का शव आज सोमवार को बोदना गांव पहुंचा तो परिजनों से लेकर पूरे गांव में गम का माहौल छा गया। 

मृतक सुनील (फाइल फोटो)

जानें पूरा मामला 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बरगदवा के सोनिया नाला में नहाने गए चार बालक, डूबने से एक की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा बोदना निवासी मृतक 30 वर्षीय सुनील दिल्ली में पेंटिंग का काम करता है। 24 अगस्त को वह अपने मालिक के साथ गोरखपुर से मोटरसाइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। अभी वह बाराबंकी तक पहुंचा था कि मोटरसाइकिल रोडवेज बस की चपेट में आ गई और सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई। ग्राम प्रधान कमलेश पासवान परिजनों को लेकर घटना स्थल बाराबंकी पहुंचे। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज सोमवार को मृतक सुनील का शव ग्राम बोदना पहुंचा। परिजनों के साथ ही पूरे गांव में गम का माहौल है। 

जन्माष्टमी पर राधिका की मांग सूनी

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बृजमनगंज में दर्दनाक हादसा, गढ्ढे में गिरी बाइक, पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल, परिवार में पसरा मातम

मृतक सुनील की पत्नी राधिका ने कभी सपने में न सोचा था कि जन्माष्टमी पर उसकी मांग सूनी हो जाएगी। मृतक सुनील के दो पुत्र अनूप व अनुराग के अलावा एक पुत्री अनुष्का के सिर से पिता का साया छिन गया। 










संबंधित समाचार