महराजगंजः चीनी-कपड़ा नेपाल भेजने की फिराक में थे तस्कर, सामान बरामद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर सीमा के बजरडिहवा में एक घर से भारी मात्रा में चीनी व कपड़े के बंडल बरामद किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

तस्करी का सामान बरामद
तस्करी का सामान बरामद


सोनौली (महराजगंज): (Maharajganj) भारत-नेपाल (India-Nepal) के सोनौली बार्डर (Sonauli Border) सीमा के बजरडिहवा में मंगलवार को पुलिस (Police) और सीमा सुरक्षा बल (SSB) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम को ग्राम खनुआ टोला बजरडिहवा स्थित एक घर से भारी मात्रा में चीनी व कपड़े के बंडल बरामद किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम अब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए घरों में डंप तस्करी (Smuggling) के सामान पर पैनी नजर रख रही है। इसी के तहत कई दिनों से एक घर पर नजर रखी जा रही थी। आज मय टीम समेत इस घर को टीम ने खंगाला तो भारी मात्रा में बोरियों में सामान भरा मिला। इन बोरों को खोला गया तो किसी बोरी में चीनी (Sugar) और किसी बोरी में भारतीय कपड़े (Indian clothes) निकले। 
यह हुई कार्रवाई
पुलिस व एसएसबी की टीम ने घर से 76 बोरी चीनी व 41 बंडल कपड़ा लावारिश बरामद किया। सोनौली थाने पर मुकदमा संख्या निल/2023 धारा 113 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई। बरामद सामान को कस्टम कार्यालय नौतनवा के सुपुर्द किया गया। 










संबंधित समाचार