DN Exclusive: महराजगंज निकाय चुनाव, वोटों के लिये मुंह ताक रहे प्रत्याशियों के लिये जनता का रुख अभी साफ नहीं

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ हर दिन शहर के अलग-अलग वार्डों की चुनावी तस्वीर.. ताजा विश्लेषण के साथ आप तक पहुंचा रहा है। इस कड़ी में आज डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी टीम पहुंची है- महराजगंज के सरोजनी नगर मोहल्ले में। जानिये क्या है वहां के चुनावी समीकरण, जनता का रूझान और प्रत्याशियों के सामने चुनौतियां..



महाराजगंज: जिले में निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं। सभासद के दावेदारों ने वोट के लिये ग्रामीणों को लुभाना शुरू कर दिया है। हर उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। चुनावी लड़ाई भले ही प्रत्याशियों के बीच हो, लेकिन इस चुनावी मुकाबले में सबसे बड़ी भूमिका जनता को निभाना है। उम्मीदवारों को जिताकर सत्ता तक पहुंचाने की चाभी भी जनता के पास ही है। डाइनामाइट न्यूज़ हर दिन शहर के अलग-अलग वार्डों की चुनावी तस्वीर ताजा विश्लेषण के साथ आप तक पहुंचा रहा है। इस कड़ी में आज डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी टीम पहुंची है- जिले के सरोजनी नगर वार्ड नंबर-20 में..

यह भी पढें: DN Exclusive: महराजगंज निकाय चुनाव, जीत के बाद जनता से जनप्रतिनिधियों की बेवफाई 

 

 

यह भी पढें: DN Exclusive: महराजगंज निकाय चुनाव, विकास के नाम पर छली गयी जनता फिर वोट देने को तैयार 

सरोजनी नगर वार्ड नंबर-20 का चुनावी परिदृश्य

1) आरक्षण स्थिति- सामान्य  (अनारक्षित)
2) जनसंख्या- 1500
3) मतदाता- 942 
4) चुनाव लड़ने वाले कुल प्रत्याशी- 05 (2 महिलाएं) 
5) वर्तमान सभासद- राघवेंद्र मिश्रा
6) सबसे बड़ी समस्या: बिजली के तारों का मकड़जाल

 

यह भी पढें: DN Exclusive: महराजगंज निकाय चुनाव, प्रत्याशियों पर भरोसा नही कर पा रही है जनता 

सरोजनी नगर पर एक नजर

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: महाराजगंज निकाय चुनाव, विकास के लॉलीपॉप पर ठगी गयी जनता नेताओं को सिखायेगी सबक

सरोजनी नगर जनपद का वार्ड नंबर-20 है। जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग डेढ़ से दो किलोमीटर है। यह वार्ड जिले के अन्य वार्डों की अपेक्षा ज्यादा विकसित और साफ-सुथरा नजर आया। अधिकतर नालियां सलीके से ढकी नजर आयी। जनता भी अपने निवर्तमान सभासद राघवेंद्र मिश्रा के कामों से संतुष्ट दिखी और कई जगह उनकी तारीफें भी सुनने को मिली। लेकिन कई लोग मानते है कि उनके वार्ड में किया गया विकास नाकाफी है, इस पर और ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिये था। सरोजनी नगर से इस समय 5 प्रत्याशी नगर निकाय चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है। सभी प्रत्याशी वार्ड के तेज विकास और जनसुविधाओं के नाम पर जनता से वोट मांग रहे हैं। 

यह भी पढें: DN Exclusive: महराजगंज निकाय चुनाव में खुल रही है पुराने नेताओं की पोल 

 

 

यह भी पढें: महराजगंज: निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित 


साफ-सफाई ठीक-ठाक

डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी टीम जब सरोजनी नगर पहुंची तो निकाय चुनाव में जोर आजमा सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव निसान हाथ मे लिए घूमते दिख रहे। सरोजनी नगर वार्ड नं 20 में साफ-सफाई हमेशा की तरह उत्तम और दुरुस्त नजर आयी।  नालियों पर स्लैब लगे हुए थे। कई जगह सफाई कर्मचारी अपने नित्य के सफाई कार्य में जुटे हुए थे। वार्ड में कई संभ्रांत लोग भी रहते है। कुछ जगहों पर घरों के आप-पास खुले में ही लोग कूड़ा फेंकते दिखे। 

 

यह भी पढें: महराजगंज: सम्मेलन में जुटे सांसद-विधायक, नही दिखे बागी, भाजपाईयों के माथे पर चिंता की लकीर 

अंबेडकर पार्क का मसला 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पीठासीन अधिकारी पर मतपेटिका लेकर भागने का आरोप, प्रत्याशियों ने दौड़ाकर पकड़ा

जनता से बातचीत में डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी टीम को पता चला कि यहाँ के निवर्तमान सभासद राघवेंद्र मिश्रा के काम से लोग काफी हद तक संतुष्ट हैं। राघवेंद्र मिश्रा की छवि नगर निगम में सबसे युवा व ऊर्जावान सभाषद के रूप में है। डाइनामाइट न्यूज़ टीम के साथ बातचीत में मिश्रा ने अपने विकास के कामों को बखूबी गिनाया। लेकिन जब उनसे जिले के एक मात्र डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया इस पार्क को लेकर दो व्यक्तियों का आपसी विवाद चल रहा है और इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसलिये पार्क को लेकर ज्यादा कुछ काम नहीं हो सका। जनता भी चाहती है कि अंबेडकर पार्क का मामला जल्दी सुलझे और पार्क में अच्छी ब्यवस्थाएं हों।

 

 

यह भी पढ़ें : महराजगंज: कृष्ण गोपाल ने सांसद की मौजूदगी में भरा पर्चा, बागी राजेश ने बढ़ायी मुसीबत 


तारों का मकड़ जाल और वोटरों की उलझन

वार्ड में कई जगह बिजली के तार मकड़ जाल की तरह पोलों पर नजर आये। बिजली की इस व्यवस्था पर जनप्रतिनिधि कई तरह के बहाना बनाते दिखे। बिजली के तारों को बांस की लकड़ी के सहारे टिकाया गया है। जिससे वार्ड की सकारात्मक तस्वीर को बट्टा लग रहा है। जनप्रतिनिधि फिर एक बार वोटों के लिये जनता का मुंह ताक रहे है और वार्ड की इन कमियों को जीत के बाद दूर करने के वादे कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी टीम ने वोट को लेकर जब जनता के रुख को जानना चाहा तो उनका रूझान भी वार्ड में बिद्युत तारों के मकड़ जाल की तरह उलझा हुआ नजर आया। चुनाव प्रचार के इस शुरूआती चरण में मतदाता अभी अपना साफ रूझान नहीं बना पाये है, जबकि सभी प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे है।

 

(डाइनामाइट न्यूज़ पर आपको महराजगंज नगर पालिका चुनाव से जुड़ी हर एक खबर सबसे पहले मिलेगी। नि:शुल्क मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए 9999 450 888 पर मिस्ड कॉल करें)










संबंधित समाचार