महराजगंज: नौतनवा नगर पालिका में प्रशासनिक बदलाव, नये अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति, जानें पूरा अपडेट

महराजगंज जनपद के नौतनवा नगर पालिका परिषद में प्रशासनिक बदलाव हुआ है, जिसके तहत संदीप कुमार सरोज को नगर पालिका का नया अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2024, 12:15 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा नगर पालिका परिषद में प्रशासनिक बदलाव हुआ है। संदीप कुमार सरोज को नगर पालिका नौतनवा का नया अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इससे पहले, संदीप कुमार सरोज नगर पालिका परिषद गोपीगंज, भदोही में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थे। अब वे नौतनवा में अपना कार्यभार संभालने के लिए नियुक्त किए गए हैं।

इससे पहले ये थे अधिशासी अधिकारी 
नौतनवा नगर पालिका के कार्यभार की जिम्मेदारी इससे पहले सोनौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव द्वारा संभाली जा रही थी।

राहुल यादव ने इस अवधि में कई महत्वपूर्ण कार्यों को आगे बढ़ाया और अब संदीप कुमार सरोज इस जिम्मेदारी को आगे लेकर चलेंगे।

नौतनवा नगर पालिका में इस बदलाव को लेकर नगरवासियों में उत्सुकता है और प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है।