महराजगंजः बीडीओ पर भारी पड़ रहे प्रधान-सेक्रेटरी, मात्र 20 मीटर की सड़क, नाली निर्माण अब तक अधूरा

महराजगंज जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मुकुंदपुर में करीब बीस से अधिक घर हैं। इन्हें आज तक नाली और बीस मीटर की सड़क तक की सुविधा नहीं मिल सकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 August 2024, 2:16 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद के सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा मुकुंदपुर में करीब बीस घरों के निवासियों को आज तक जनप्रतिनिधियों द्वारा नाली और सड़क की सुविधा से महरूम रखा गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय एक जागरूक निवासी मदन पासवान पुत्र पारस ने सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए जब अधिकारियों के दरवाजे तक अपनी आवाज बुलंद कराई तो ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी इस पर खफा हो गए। बात बीडीओ से लेकर जिलाधिकारी तक पहुंची। डीएम ने बीडीओ से मिलकर शिकायत करने की बात कही जबकि बीडीओ ने ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को निर्देश भी दिया। स्थिति यह है कि आज भी करीब 20 घरों के लोगों को नाली व सड़क की सुविधा मयस्सर नहीं हो सकी है। 

यह रहा पूरा मामला 
ग्राम सभा मुकुंदपुर में करीब बीस से अधिक घर हैं। इनके घरों से निकलने वाला गंदा पानी कच्ची सड़क पर बहता रहता है, जिससे आवागमन में लोगों को असुविधा होती है। यहां पर मात्र बीस मीटर की सड़क बन जाये और नाली निर्माण हो जाये तो वर्ष भर होने वाली इन दिक्कतों का समाधान हो जाएगा। पास स्थित एक खेत में बारिश के पानी का जलजमाव होने से जीव जंतु के अलावा मच्छरों का भी प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इससे संक्रामक बीमारियों की भी आशंका बनी है। 

बोले जिम्मेदार
इस संबंध में ग्राम प्रधान गौतम पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी माण्डवी सिंह से बात करने की कोशिश की गई किंतु संपर्क नहीं हो पाया। बता दें कि सड़क व नाली निर्माण के लिए कुछ मैटेरियल भी गिरवा दिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य क्यों अधर में है, यह समझ से परे है। 

Published : 
  • 16 August 2024, 2:16 PM IST

Advertisement
Advertisement