महराजगंज: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पहुंचा मुन्नाभाई, जानिये किस तरह किया गया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महराजगंज पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महाराजगंज: यूपी पूलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अनु  दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मूल अभ्यर्थी सम्भारु निषाद की जगह बैठा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के खिलाफ STF का एक्शन, प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार संदेह के आधार पर परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी से जब पूछताछ की गई पहले तो उसके द्वारा भ्रामक जानकारी दी गई। लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।

गिरफ्तार आरोपी

आरोपी की पहचान अनु पुत्र रामविलास निवासी हाजीपुर, थाना हाजीपुर, जनपद वैशाली के रूप में हुई है। वहीं मूल अभ्यर्थी की पहचान सम्भारु निषाद पुत्र राजकुमार निवासी बेलटीकरा, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर और इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानिये शातिर अपराधी की पूरी क्राइम कुंडली 

पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर  मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

युवा हल्ला बोल ने की ये मांग

इस मामले में युवाओं के संगठन युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा का कहना है कि पेपर लीक की कहानी तो अलग है, ये सॉल्वर गैंग भी बड़ी तबाही मचाये हुए है। उन्होंने मांग की है कि पूरी परीक्षा में हुई अनियमितताओं और धांधली की सीबीआई जाँच हो और अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो। 










संबंधित समाचार