Maharajganj: ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की आईडी लगाने को लेकर APO पर भड़के विधायक

डीएन संवाददाता

सिसवा क्षेत्र के कार्यों में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि की आईडी लगाने को लेकर विधायक एपीओ पर भड़क गए है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

एपीओ पर भड़के विधायक
एपीओ पर भड़के विधायक


महराजगंज: सिसवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत के कार्यों में प्रमुख प्रतिनिधि की आईडी लगाने को लेकर विधायक ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रधानों का भुगतान नहीं करके प्रमुख प्रतिनिधि के आईडी से काम कराकर भुगतान करा दिया जा रहा है जो गलत है।

कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे ग्राम प्रधान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को सिसवा ब्लॉक के कुछ ग्राम प्रधान अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल मिल गए।

ग्राम प्रधानों ने विधायक से सिसवा ब्लॉक में हो रही अनियमितता की शिकायत करते हुए कहा कि वहां के प्रमुख प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत का काम तो कर ही रहे है। इसके साथ ही वे सिसवा ब्लॉक के 60 गांवों में धड़ल्ले से लाखों रूपये का काम ग्राम पंचायत से भी करा कर भुगतान करवा ले रहे है जो गलत है। जबकि बात एक काम की हुई थी और प्रधानों को दबा कर कई काम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः निचलौल में बस डिपो निर्माण की उठी मांग, CM से मिले सिसवा विधायक

विधायक ने एपीओ से पूछा सवाल

साथ ही साथ प्रधानों द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान भी नहीं हो रहा है। विधायक ने सिसवा ब्लॉक में तैनात एपीओ सौरभ चौधरी को फोन करके पूछा कि तुमने प्रमुख प्रतिनिधि के कितना आईडी लगाई है। इस पर एपीओ हिचकिचाते हुए बोले कि एक। जिस पर विधायक ने सवाल पूछते हुए कहा आखिर आईडी क्यों लगाई है?

अगर तुम प्रधानों का भुगतान नहीं करवा रहे हो और प्रमुख प्रतिनिधि का गलत तरीके से ग्राम पंचायत में आईडी लगवा कर काम करवा रहे हो तो बर्खास्त करवा दूंगा।

घटना पर बोले एपीओ

यह भी पढ़ें | महराजगंजः सिसवा विधायक ने विधानसभा में लगाई दहाड़, उठाए जनता की परेशानियों का मुद्दा

इस पूरे प्रकरण में सिसवा ब्लॉक के एपीओ सौरभ चौधरी ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि जब भुगतान करवाने का समय आता है तब ही यह मामला उठता है। यदि प्रमुख प्रतिनिधि ग्राम पंचायत में काम करवा रहे है तो प्रधानों को बीडीओ से शिकायत करनी चाहिए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार