DN Exclusive: पंचायत चुनाव में वोटिंग से पहले जानिये बृजमनगंज ब्लॉक के वार्ड नंबर 20 के चंदनपुर गांव के लोगों का मूड

डीएन संवाददाता

डाइनामाइट न्यूज उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है। आज की इस सिरीज में जानिये जिला पंचायत सदस्य के पद को लेकर महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक में वार्ड नंबर 20 के चंदनपुर गांव के लोगों का मूड



महराजगंज: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका और गांव की सरकार बनाने के लिये होने वाले मतदान से पहले तमाम तरह की चुनावी गतिविधियां और प्रचार अभियान जोरों पर हैं। हर तरह की सामाजिक और राजनैतिक हलचल पर पैनी नजर रखने वाला डाइनामाइट न्यूज़ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पर सबसे बड़ी सीरिज और एक्सक्लूसिव कवरेज के रूप में अपना खास कार्यक्रम 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' लेकर आया है।  

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में वोटिंग से पहले जानिये कैसा प्रत्याशी चुनेंगे महराजगंज वार्ड नंबर 8 के कुईया महेशपुर के लोग

पंचायत चुनाव में मतदान से ठीक पहले 'डाइनामाइट न्यूज संवाद' के जरिये जनता और चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को एक मंच पर लाने के हमारे इस प्रयास का मकसद मतदाताओं की अपेक्षाओं और जरूरतों को समझने के साथ उम्मीदवारों के अंदर की उस ताकत, क्षमता और संभावना को तलाशना है, जिसके दम पर वे चुनावी ताल ठोकने उतरे है। यह जनता और उसके भावी जनप्रतिनिधि का सीधा संवाद भी, ताकि दोनों एक-दूसरे से रूबरू हो सकें।    

यह भी पढ़ें:  महराजगंज पंचायत चुनाव में जानिये सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा हरपुर पकड़ी के वोटरों के मन की बात 

'डाइनामाइट न्यूज संवाद' की इस सिरीज में जानिये महराजगंज जिले के वार्ड नंबर 20 के चंदनपुर गांव की जनता का मूड़ और यहां के जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों के दावे और वादे।

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के लक्ष्मीपुर ब्लॉक वार्ड नंबर 17 के ग्राम बड़हरा विशम्भरपुर की जनता का मूड़ 

सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य 

जनता का मूड़ और प्रत्याशियों से उनकी अपेक्षाओं को जानने से पहले आइये डालते हैं एक नजर के चंदनपुर गांव के मौजूदा सामाजिक और राजनैतिक परिदृश्य पर।

इस वार्ड में कुल 26 प्रत्याशी पंचायत सदस्य पद के लिये मैदान में हैं। इस वार्ड में कुल 22 गाँव है, जहां करीब 40 हजार वोटर है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के सदर ब्लॉक वार्ड नंबर 32 के सतभरिया के ग्रामीणों का मूड और उम्मीदवार के दमखम की पड़ताल 

विकास के नाम पर होगी वोटिंग

बृजमनगंज ब्लॉक के वार्ड नंबर 20 के चंदनपुर गांव के मतदाताओं ने डाइनामाइट न्यूज संवाद में कहा कि वे उस प्रत्याशी को वोट देंगे, जो गांव व क्षेत्र को अपना समय देंगे और विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ायेगा। इसके साथ ही चंदनपुर गांव में ग्रामीणों ने कहा कि हमको ऐसा प्रत्याशी चुनना है जो गांव के विकास के साथ यहां के ग्रामीणों के सुख-दुख में काम आए, ईमानदार हो।

यह भी पढ़ें: महराजगंज ज़िला पंचायत चुनाव के ब्लॉक सदर, वार्ड नंबर 8, मिठौरा तृतीय की जनता के मूड की पड़ताल 

जिला पंचायत सदस्य के लिये वार्ड नं 20 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार द्विवेदी का कहना है कि वे जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं और आगे भी चलते रहेंगे। उनका मुख्य फोकस क्षेत्र और ग्रामीणों के विकास पर रहेगा। वे खुद को प्रबल दावेदार मानते हैं, जीत का दावा करते हैं और जनता से समर्थन में वोट की अपील करते दिखते हैं। अन्य प्रत्याशी भी यहां से जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन अब मतदान के बाद आने वाले परिणाम बताएंगे कि किसका दावा सच साबित होता है।










संबंधित समाचार