महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर नशे के सामान के साथ युवक गिरफ्तार
महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सोनौली सीमा पर भारी मात्रा में चरस बरामद कर एक नेपाल के युवक को पुलिस व एसएसबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनौली (महराजगंज): पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सोनौली सीमा पर एक युवक को गुरूवार को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक नेपाल का निवासी है। पुलिस ने इस अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वहां से एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर पकड़े गये, ऑल्टो कार से करते थे तस्करी
श्यामकाट बाग के पास पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया गया। अभियुक्त माइकल खड़का (21 वर्ष) पुत्र नरबहादुर निवासी ग्राम माड़ी थाना वार्ड नंबर 4 रोल्पा जनपद लिबांग, लुंबिनी नेपाल के पास से चरस की 110 गोलियां 1031 ग्राम चरस बरामद किया गया है।
अभियुक्त माइकल पर मुकदमा संख्या 175/24 धारा 8, 20, 23 एनडीपीएस एक्ट का केस पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें |
अवैध तरीके से रह रहे कई देशों के नागरिकों को नेपाल पुलिस ने लिया हिरासत में