Goa: मादक पदार्थों की तस्करी मामले में इतालवी डीजे गिरफ्तार, 55 लाख रुपये की LSD और चरस बरामद
गोवा के उत्तरी तटीय असगाओ गांव में रहने वाले एक इतालवी डिस्क जॉकी (डीजे) को उसके किराए के कमरे से एलएसडी और चरस सहित 55 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर