Goa: मादक पदार्थों की तस्करी मामले में इतालवी डीजे गिरफ्तार, 55 लाख रुपये की LSD और चरस बरामद
गोवा के उत्तरी तटीय असगाओ गांव में रहने वाले एक इतालवी डिस्क जॉकी (डीजे) को उसके किराए के कमरे से एलएसडी और चरस सहित 55 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पणजी, तीन सितंबर (भाषा) गोवा के उत्तरी तटीय असगाओ गांव में रहने वाले एक इतालवी डिस्क जॉकी (डीजे) को उसके किराए के कमरे से एलएसडी और चरस सहित 55 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ) बोसुएट सिल्वा ने बताया कि माइकल लॉरेंस स्टेफेनोनी को एक अन्य व्यक्ति नील वाल्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सिल्वा को मंच पर डीजे बॉबलहेड के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें |
गोवा : अदालत से लौटते समय पुलिस की हिरासत से भागा रूसी नागरिक पकड़ा गया
स्टेफेनोनी उत्तरी गोवा के तटीय क्षेत्र में विभिन्न नाइट क्लब में अपनी प्रस्तुति देता है।
भाषा धीरज प्रशांत
यह भी पढ़ें |
गोवा में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी
प्रशांत