महराजगंज: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, 2 अवैध अस्पताल सील, हड़कंप

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील अंतर्गत अड्डा बाजार क्षेत्र मे बिना मानक चल रहे अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर सील कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हॉस्पिटल
हॉस्पिटल


अड्डा बाजार (महराजगंज): महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील अंतर्गत अड्डा बाजार क्षेत्र में  बिना मानक चल रहे अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारकर सील कर दिया। जिले में लगातार कई प्राइवेट हॉस्पिटलों पर हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग की अब नींद खुल गई है और लगातार कारवाई हो रही है।
पूरा अपडेट 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी अनुसार (ACMO) राजेश द्विवेदी मय टीम अड्डा बाजार में आज शुक्रवार को अस्पतालों की जांच करने पहुंचे। कस्बे के बगल में चल रहे दो चर्चित हॉस्पिटलों की जांच किया, जिसमें दोनों अस्पताल बिना मानक पाए गए जिस पर कारवाई की गई है।
एसीएमओ का बयान
एसीएमओ डॉ राजेश द्विवेदी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि दो अस्पतालों को सील किया गया है।

यह भी पढ़ें | कई पेटी शराब और पैसे लेकर चोर हुए नौ दो ग्यारह, सवालों के घेरे में नौतनवा पुलिस










संबंधित समाचार