महराजगंजः फर्जी कस्टम कागजात बनाकर नेपाल भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 दबोचे गए

भारत-नेपाल बॉर्डर भारत से नेपाल, नेपाल से भारत आने वाले मालवाहक ट्रकों, पर्यटक वाहनों एवं निजी वाहनों व भारतीय सहित नेपाल कस्टम को धोखे में रख कस्टम दलाल फर्जी कागजात तैयार कर रहे थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 4:33 PM IST
google-preferred

सौनोली (महराजगंज): भारत-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal Border) इस समय खूब चर्चा में बना है। भारत से नेपाल, नेपाल से भारत आने वाले मालवाहक ट्रकों, पर्यटक वाहनों एवं निजी वाहनों व भारतीय सहित नेपाल कस्टम (Nepal Custom) को धोखे में रख कस्टम दलाल फर्जी कागजात (Fake Documents) तैयार कर रहे थे। इस मामले में भारतीय क्षेत्र के कई कस्टम दलाल का खुलासा पहले ही हो गया था, इसी क्रम में ताजा मामला नेपाल कस्टम में भी आया है।

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोनौली से सटे नेपाल के बेलहिया कस्टम कार्यालय में नकली कस्टम कागजात बनाकर भारतीय गाड़ी को नेपाल में प्रवेश दिला रहे चार दलाल दबोचे गए हैं। नेपाल कस्टम कार्यालय को इस खेल की जानकारी होने के बाद कई दिनों की घेराबंदी के बाद दलाल पकड़े गए।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गोरखपुर के नंबर के इस भारतीय गाड़ी को लेकर बालक नेपाल के भंसार पर पकड़ा गया। पकड़े जाने पर उसने बताया कि दलाल के माध्यम से दो दिन के लिए उसने नेपाल कनटम से कागजात बनवाया था। कागज चेक करने पर पता चला कि इस कस्टम कागज पर एक भारतीय ट्रक की एंट्री हुई है।

इसके बाद कस्टम अधिकारियों को खेल समझ में आया। बेलहिया कस्टम कार्यालय के सूचना प्रवक्ता ने बताया कि कस्टम कागज चेक करने पर पता चला कि भारतीय नंबर प्लेट की क्रेटा कार का बना कागजात नकली है। गाड़ी के चालक के बताने पर आरोपी चितवन निवासी लल्लन ठाकुर भेदावा के विकास गुरुंग और सोनू मद्धेशिया को पकड़ा गया। सोनू में पूछताछ में बताया कि वह कस्टम का नकली कागज नौतनवा कस्बे के साइबर कैफे से बनवाया था। गाडी सहित चारी आरोपियों को नेपाल कस्टम ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच चल रही है।

नकली कागज का खेल 

नकली कागज का खेल बहुत दिनों से चलता है। दलाल बिना कागजात के भी ज्यादा पैसा लेकर नकली आरसी कागज, कस्टम कागज, रूट परमिट बना कर भारतीय वाहनों को नेपाल में एंट्री करा देते थे। इससे चोरी के वाहनों के नेपाल भेजे जाने की आशंका अधिक हो गई है। सोनौली व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि सीमा पर दलालों से नेपाल कस्टम का कागज बनवाना खतरे की घंटी है। कोई भी भारतीय पर्यटक फंस सकता है। उन्होंने कहा कि बेलहिया कस्टम के अधिकारियों को इस मामले में सख्ती करनी चाहिए।