महराजगंज: जानलेवा साबित हुई स्टंटबाजी, नहर में डूबे चार युवक, एक की दर्दनाक मौत, देखिये वीडियो

नहर में नहाने के लिये स्टंटबाजी के साथ पानी में छलांग लगाना चार युवकों के लिये जानलेवा साबित हुआ। एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन युवकों को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 August 2021, 11:14 AM IST
google-preferred

महराजगंज: नहर में नहाने के लिये स्टंटबाजी के साथ पानी में छलांग लगाना चार युवकों के लिये जानलेवा साबित हुआ। एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन युवकों को ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ मौत के मुंह में जाने से बचा लिया। बचाये गये सभी युवकों को प्राथमिक इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक की इलाज के दौरान मौत से उसके घर समेत पूरे क्षेत्र में चीख-पुकार और मातम छा गया। 

चार युवकों के डूबने की सूचना से मौके पर पहुंचे लोग 

यह घटना कोल्हुई थाना क्षेत्र के परसौना की है, जहां जानलेवा स्टंट के चक्कर में चार युवकों की जान आफत में पड़ गई। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम चार लड़के सचिन, आकाश, बलिराम और रंजीत परसौना नहर के पुल से नहर में कूद कर नहा रहे थे। तभी ये लोग गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे।

चारों युवकों को डूबते देख वहां मौजूद अन्य लोगों चीखने-चिल्लाने लगे। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों युवकों को गहरे पानी से जैसे-तैसे बाहर निकाला। बलिराम की हालत गंभीर देखकर इलाज के लिए उसे कोल्हुई के निजी अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टर ने गंभीर स्थित को देखकर  बलिराम को सीएचसी बनकटी के लिये रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने बलिराम उर्फ लालू को मृत घोषित कर दिया। बलिराम की मौत की खबर सुनते ही गांव में चीख पुकार मच गयी। 

Published : 
  • 23 August 2021, 11:14 AM IST

Related News

No related posts found.