महराजगंज: फ्यूल पंप पर गड़बड़ी या गलती? मैनेजर ने गाड़ी में भरा पानी मिश्रित पेट्रोल, वाहन पड़ा ठप्प, पेट्रोल पंप मालिक ने कहा- टंकी में भर गया था बारिश का पानी

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज जनपद में पेट्रोल पंप के सेल्स मैनेजर ने एक गाड़ी में पानी मिश्रित पेट्रोल डाल दिया, जिससे गाड़ी बंद हो गई। इस मामले पर पेट्रोल पंप मालिक का बयान भी सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


महराजगंज: जनपद मुख्यालय स्थित माँ वैष्णवी फ्यूल सेंटर का माहौल उस समय अचानक गरमाने लगा, जब सेल्स मैनेजर ने एक चार पहिया वाहन में पानी मिश्रित पेट्रोल डाल दिया। पानी मिश्रित पेट्रोल डालने के बाद गाड़ी बंद हो गई। वाहन मालिक की उग्र नाराजगी स्वाभाविक थी।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

पानी मिश्रित पेट्रोल डालना एक गलती थी या गड़बड़ी? यह तो पता नहीं, लेकिन गरमाते माहौल के बीच पेट्रोल पंप मालिक ने जो सूझबूझ दिखाई, उससे मामला अब ठंडा पड़ता जरूर दिख रहा है।

ये है पूरा मामला  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला मुख्यालय गेट पर स्थित माँ वैष्णो फ्यूल सेंटर पर एक व्यक्ति अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने गया। सेल्स मैनेजर देवेन्द्र ने चार पहिया वाहन (संख्या UP53 EE 7166) में पेट्रोल की जगह पानी मिश्रित पेट्रोल डाल दिया, जिससे चार पहिया गाड़ी बंद हो गई। गाड़ी बंद होने से गुस्साये वाहम स्वामी ने पेट्रोल पंप के मालिक से मामले की शिकायत की। 

क्षतिपूर्ति का आश्वासन

पेट्रोल पंप मालिक ने मामले को समझते हुए गाड़ी मालिक को गाड़ी की क्षतिपूर्ति व हर्जाना देने का लिखित आश्वासन दिया। पेट्रोल पंप मालिक ने एक पत्र लिखकर दिया कि पानी मिश्रित पेट्रोल के कारण गाड़ी को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी, अन्यथा गाड़ी मालिक कानूनी कारवाई कर सकता है। 

उठ रहे बडे सवाल

पेट्रोल पंप मालिक का यह लेटर अब खूब वायरल हो रहा है। बड़े सवाल ये हैं कि आखिर किसके इशारे पर पानी युक्त पेट्रोल भरा गया? क्या यह कोई गड़बड़ी थी या गलती? आखिर इसके लिये कौन जिम्मेदार है? 

मालिक ने दिया ये बयान

इस मामले में पेट्रोल पम्प के मालिक मन्नू सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पेट्रोल पंप की टंकी में बारिश का पानी घुस गया था, जिससे यह तकनीकि गलती हुई। उन्होंने कहा कि पानी मिश्रित पेट्रोल डालने और बेचने की बात सरासर गलत है।










संबंधित समाचार