महराजगंज: जेई के बिगड़े बोल, कहा- लोग मरते हैं तो मर जाएं
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में जेई का मामला सामने आया है। जेई ने गुस्से में कहा लोग मरते हैं तो मर जाएं, मैं क्या करूं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: धानी के विद्युत उपकेंद्र के जेई के बदसलूकी का मामला सामने आया है। विद्युत उपकेंद्र के जेई गोपाल सिंह पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कहा है कि लोग मरते हैं तो मर जाएं तो मर जाएं, मैं क्या करूं।
ये है पूरा मामला
ये मामला महराजगंज के धानी क्षेत्र के कानापार ग्राम सभा का है। शिकायतकर्ता राजीव ने बताया कि उनके इलाके में बिजली का खंभा खराब होने की शिकायत बिजली विभाग में 28 जुलाई को दर्ज करवाई थी।
बिजली विभाग की तरफ से कोई कार्यवाही न होने पर जब दुबारा धानी क्षेत्र के निवासी विभाग के जेई से बात करने पहुंचे तो जेई स्थानीय निवासियों पर भड़क उठा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बिजली विभाग की लापरवाही से गाय और युवक ने गंवाई जान, सहमे गांव के लोग
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बिहार की महागठबंधन की सरकार से बेहद खुश, नीतीश-तेजस्वी को दी बधाई
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ने पर परिजनों ने की आत्मदाह की कोशिश, घंटो किया हंगामा
जेई ने सुनाई खरी-खोटी
जेई ने भड़कते हुए कहा कि 10-20 लोग मरते हैं तो मर जाने दो, मैं क्या करूं। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है। सरकारी काम है और इसमें समय लगता है। अगर ज्यादा जल्दीबाजी हो तो खुद अपने पैसे खंभा ठीक करवा लो। मैंने तुम लोग की शिकायत आगे बढ़ा दी है।