

महराजगंज के श्यामदेउरवा में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग का सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
महराजगंज: जनपद में सड़क हादसों पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसहीया खुर्द निवासी बल्दीस यादव (60 वर्ष) पुत्र चूमौली को सड़क पार करते समय गोरखपुर की तरफ़ से आ रही तेज रफ्तार में अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्टर मार दिया जिसमें बल्दीस यादव घायल हो गए।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर ने बल्दीस यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।