महराजगंजः लगातार बारिश से सिसवा में खेखड़ा नाले पुल का एप्रोच धंसा, खतरा बढ़ा

72 घंटे से लगातार हुई बारिश से सिसवा-सिंदुरिया मार्ग के बीच खेखड़ा नाला पुल का एप्रोच धंस जाने से राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2024, 8:37 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): बीते तीन दिनों से लगातार हुई बारिश से जहां लोगों काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बहुत से क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं। 72 घंटे से लगातार हुई बारिश से सिसवा-सिंदुरिया मार्ग के बीच खेखड़ा नाला पुल का एप्रोच धंस जाने से राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है। 

जलमग्न 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिछले 72 घंटों से हुई लगातार बारिश से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सिसवा- सिदुरिया मार्ग के बीच बीजापार में स्थित खेखड़ा नाला का एप्रोच पुल धंस गया। इससे राहगीरों को जान का खतरा बना हुआ है।

स्थानीय लोगों ने धंसे एप्रोच के चारों तरफ खतरे का लाल निशाना लगा दिया है। ताकि कोई राहगीर या वाहन चालक गिरकर घायल न हो। लोगों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार की भोर पुल का एप्रोच धंस गया है। अभी तक कोई जिम्मेदार इसका संज्ञान लेने नही पहुंचे हैं।