महराजगंजः डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित, जानिये ये बड़ी वजह

महराजगंज जनपद की नवागत डीपीआरओ के ताबड़तोड़ फैसले को लेकर प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 October 2024, 1:26 PM IST
google-preferred

महराजगंजः डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने विकास कार्यों में लापरवाही पर विकास खंड बृजमनगंज के तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी शिवसागर पांडेय को निलंबित कर दिया है। शिवसागर पांडे पर विकास कार्यों में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना आदि आरोप जांच में सत्य पाए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जनता दर्शन में कमालुउद्दीन पुत्र माजिद अी ग्राम शिकारगढ़  बृजमनगंज की शिकायत पर जांच के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।  

कारण बताओ नोटिस
विकास खंड निचलौल के ग्राम पंचायत पैकौली एवं पकडी भारतखंड में मनरेगा कार्यों में उदासीनता को लेकर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत पैकौली कला के ग्राम पंचायत सचिव पवन मद्देशिया को कारण बताओ नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

पंद्रह दिनों में स्पष्टीकरण

ग्राम पंचायत पैकौली कला के ग्राम प्रधान विजय प्रताप को भी कारण बताओ नोटिस भेजी गई है। इनसे पंद्रह दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत पैकौली कला की तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती दीप्ति जायसवाल को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है।