महराजगंजः डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद की नवागत डीपीआरओ के ताबड़तोड़ फैसले को लेकर प्रधान से लेकर ग्राम पंचायत अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

डीपीआरओ आफिस
डीपीआरओ आफिस


महराजगंजः डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने विकास कार्यों में लापरवाही पर विकास खंड बृजमनगंज के तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी शिवसागर पांडेय को निलंबित कर दिया है। शिवसागर पांडे पर विकास कार्यों में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना आदि आरोप जांच में सत्य पाए गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जनता दर्शन में कमालुउद्दीन पुत्र माजिद अी ग्राम शिकारगढ़  बृजमनगंज की शिकायत पर जांच के बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।  

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जानिये किसे मिला महराजगंज जिले के डीपीआरओ का अतिरिक्त प्रभार

कारण बताओ नोटिस
विकास खंड निचलौल के ग्राम पंचायत पैकौली एवं पकडी भारतखंड में मनरेगा कार्यों में उदासीनता को लेकर डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत पैकौली कला के ग्राम पंचायत सचिव पवन मद्देशिया को कारण बताओ नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।

पंद्रह दिनों में स्पष्टीकरण

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बिना अनुमति निर्माण कार्य कराने पर प्रधान, सचिव को डीपीआरओ ने भेजी नोटिस

ग्राम पंचायत पैकौली कला के ग्राम प्रधान विजय प्रताप को भी कारण बताओ नोटिस भेजी गई है। इनसे पंद्रह दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा ग्राम पंचायत पैकौली कला की तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती दीप्ति जायसवाल को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। 










संबंधित समाचार