Maharajganj: जिला पंचायत अध्यक्ष के विजेता का नाम जिलाधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ पर किया घोषित
महराजंगज में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये हुए चुनाव आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गये हैं। जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के विजेता का नाम डाइनामाइट न्यूज़ पर घोषित किया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के हुआ चुनाव आज विधिवत और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गये हैं। मतगणना के बाद जिलाधिकारी डा. उज्जव कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के विजेता का नाम सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज पर घोषित किया। इस मौके पर उन्होंने डाइनामाइट न्यूज के एक खास बातचीत में चुनाव के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर प्रसन्नता भी जतायी।
यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल विजयी घोषित हुए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये वोटों की गिनती संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने डाइनामाइट न्यूज पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के विजेता की घोषणा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 47 में से 38 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 9 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में बाढ़ संकट को लेकर जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार डाइनामाइट न्यूज पर LIVE
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविकांत पटेल को विजयी घोषित करने के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विजयी रविकांत पटेल ने भी जीत के बाद डाइनामाइट न्यूज पर अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की।
बता दें कि आज सुबह 11 बजे से दोपहर लगभग 2 बजे तक कड़ी सुरक्षा और पुलिस बंदोबस्त के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सपंन्न हुआ।जनपद के सभी 47 पंचायत सदस्यों ने मतदान किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सपा ने सत्ता पक्ष के लोगों पर लगाया डराने-धमकाने का आरोप
यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
वोटिंग और लंच के बाद मतगणना की गई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर पुलिस-प्रशासन समेत ने अब राहत की सांस ली है।