महराजगंज: डीएम और एसपी की जोड़ी का अव्वल काम, जनपद को मिला नवनिर्मित ‘तथागत सभागार’ का तोहफा
नित नये प्रयोगों के जरिये विकास और जनसुविधाओं की स्थापना में जुटे जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के अव्वल कार्यों से जनपद को आज ‘तथागत सभागार’ का तोहफा मिल गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट