सबसे बड़ी खबर: महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार का तबादला

महराजगंज जिले की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सबसे पहले सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार का तबादला हो गया है। यहां उन्होंने शानदार दो साल काम करने का रिकार्ड बनाया है।

Updated : 23 October 2021, 9:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सबसे पहले सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। महराजगंज के जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार का तबादला हो गया है। यहां उन्होंने शानदार दो साल काम करने का रिकार्ड बनाया है। महराजगंज में बेहद कम आईएएस ऐसे रहे हैं जिन्होंने दो साल का कार्यकाल पूरा किया है। 

सत्येन्द्र कुमार को महराजगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें: मिलिये महराजगंज के नये जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार से, जाने इनका पूरा बायोडाटा

2012 बैच के आईएएस डा. उज्ज्वल कुमार को महराजगंज में तब जिलाधिकारी बनाया गया था जब जिले में भ्रष्टाचार चरम पर था। मधवलिया गो सदन में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार के कारण सीएम ने दागी प्रमोटेड आईएएस अमरनाथ उपाध्याय को निलंबित कर दिया था।

विपरित परिस्थितियों में उज्जवल कुमार ने महराजगंज में कामकाज संभाला और सबसे पहले यहां से दलालों के सिंडिकेट को काबू में किया और व्याप्त भारी भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा। 

उज्ज्वल कुमार ने जिले के अपराधियों पर कायदे से नकेल कसी। जिसकी आम जनता ने सराहना की।

पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था से जिले के कई भ्रष्ट माफियाओं ने दबाव बनाना शुरु किया लेकिन उज्ज्वल कुमार ने किसी की एक न सुनी और आम जनता के हित में ताबड़तोड़ निर्णय लेते गये।

डाइनामाइट न्यूज़ के लखनऊ संवाददाता के मुताबिक ये तबादले चुनाव को ध्यान में रखते हुए किये गये हैं। राज्य में 14 आईएएस और 14 आईपीएस के तबादले किये गये हैं। इनमें कई जिलों के डीएम और एसपी के तबादले शामिल हैं। 

Published : 
  • 23 October 2021, 9:00 PM IST

Related News

No related posts found.