महराजगंज: पेड़ से लटकता मिला रिलायंस ट्रेड के कर्मचारी का शव, लग रही कई अटकलें, इलाके में हड़कम्प

पुलिस ने शव की पहचान कर उसे कब्जे में ले लिए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 July 2022, 6:06 PM IST
google-preferred

सदर कोतवाली (महराजगंज): सदर कोतवाली के सिसवनिया टोला अशोकवा बगीचे में रिलायन्स ट्रेड में कार्यरत कर्मचारी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने शव की पहचान कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

यह भी पढ़ें:  महराजगंज: फरेंदा में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिसवनिया टोला अशोकवा बगीचे में एक 19 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। आस-पास के स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही बागापार चौकी के प्रभारी गौरव यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया|

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक की पहचान चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा दरहटा टोला लालपुर निवासी नितेश गुप्ता पुत्र परमहंस गुप्ता के रुप में हुई है। मृतक व्यक्ति महराजगंज के रिलायंस ट्रेड के शोरूम में कार्यरत था।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज: फरेंदा में चौकी प्रभारी और अधिवक्ताओं में बीच सड़क पर झड़प, जबरदस्त आक्रोश, देखिये वीडियो

शुरुआती जांच में पुलिस को शव की चेकिंग के दौरान मृतक के जेब से मोबाइल मिला और घटना स्थल से कुछ दूरी पर झाड़ियो में साइकिल और बैग मिला।

रिलायन्स ट्रेड के कर्मचारी के मौत के बाद तमाम तरह से अटकलें लगाई जा रही है। सच्चाई जानने के लिए अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।

Published : 
  • 29 July 2022, 6:06 PM IST

Advertisement
Advertisement