महराजगंज: फरेंदा में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के लेहड़ा खास गांव से दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। जिसमें आधा लोग दर्जन घायल गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष (फाइल फोटो)
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष (फाइल फोटो)


फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के लेहड़ा खास गांव में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के मनिकौरा गांव निवासी नरेन्द्र कुमार यादव का ननिहाल फरेन्दा थाना क्षेत्र के लेहड़ा खास गांव में है। बताया जाता है कि नरेंद्र कुमार यादव ने अपने नाना के गांव की जमीन, मकान और सारी सम्पत्ति अपने नाम वसीयत करवा ली।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: दो मासूम बच्चों के संग आत्महत्या करने पहुंची महिला, कुछ इस तरह बची तीनों की जान, जानिये पूरा मामला

यह भी पढ़ें | महराजगंज: हाईवे निर्माण में मदमस्त इंजीनियर और ठेकेदार, बीच सड़क पेड़ गिरने से लगा रहा जाम

इस मामले को लेकर नरेंद्र कुमार यादव और उनके नाना के पट्टीदारों के बीच हमेशा विवाद होता रहता है। नरेन्द्र कुमार के नाना के इन्हीं पट्टीदारों ने उनके मकान पर कब्जा कर रखा हैं। इस बात की जानकारी नरेंद्र यादव ने फरेंदा थाने को दे दी। 

घटना वाले दिन पुलिस टीम मौके पर जांच करने के लिए आने वाली थी इसी बीच नाना के पट्टीदारों ने लड़ाई शुरू कर दी और मामला मारपीट कर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज की बड़ी खबर: पांच शिक्षक बर्खास्त, एक पर लटकी तलवार, विभाग और टीचर्स में हड़कम्प, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर बीएसए का पूरा खुलासा

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पत्रकार को जान से मारने और देख लेने की धमकी, भीड़ जुटी तो पीठ दिखाकर भागे आरोपी, जानिये पूरा मामला

घटना के बाद नरेंद्र यादव ने थाने में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बुद्धू के बेटे झुल्लुर, पन्नेलाल, जवाहिर, आशीष पुत्र झुल्लुर और उनकी  इसरावती पत्नी, पन्नेलाल की पत्नी श्रीकांन्ती, जवाहिर की पत्नी अनुराधा पर मारपीट का आरोप लगाया है। 

तहरीर की कॉपी

नरेंद्र यादव ने तहरीर में कहा कि, ये सभी लोग गोलबंद होकर लाठी-डंडों से मेरी मां कमलावती, पत्नी अनीता, बहन अन्जला, किरन और प्रियंका को बुरी तरह मारा-पीटा है। उन सभी को काफी चोटें आयी है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी में इलाज चल रहा है। 










संबंधित समाचार