महराजगंज: दो मासूम बच्चों के संग आत्महत्या करने पहुंची महिला, कुछ इस तरह बची तीनों की जान, जानिये पूरा मामला

मौत को गले लगाने के लिए महिला पिपरा सोहट और लक्ष्मीपुर कैथवलिया के बीच नहर पर बने पुल पर पहुंच गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 July 2022, 2:48 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर कैथवलिया में बुधवार को नहर के पुल पर एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या करने पहुंची। कोल्हुई थाने की पीआरवी डायल 112 पुलिस की टीम ने बड़ी ही सूझ-बूझ से महिला और उसके दोनों बच्चों की जान बचा ली।

यह भी पढ़ें: महराजगंज की बड़ी खबर: पांच शिक्षक बर्खास्त, एक पर लटकी तलवार, विभाग और टीचर्स में हड़कम्प, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ पर बीएसए का पूरा खुलासा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महिला पिपरा सोहट और लक्ष्मीपुर कैथवलिया के बीच नहर पर बने पुल से अपने दो मासूम बच्चों के साथ नहर में छलांग लगाने पहुंची, जहां को ऐसा करते देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना PRV 112 की पुलिस को दीं।

मौके पर पीआरवी पुलिस पहुंच कर दोनों मासूम बच्चों के साथ महिला को बचा लिया। इसके बाद पुलिस ने महिला को समझा बुझा कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: प्रिंस बने भाजयुमो जिला नीति एवम शोध प्रमुख

पुलिस ने महिला से बच्चों के साथ आत्महत्या करने के कारण पूछे तो उसके बताया कि कर्ज के बोझ तले दबकर वह प्रताड़ित हो रही थी, जिससे परेशान होकर महिला ने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने का फैसला किया।

मौत को गले लगाने के लिए महिला पिपरा सोहट और लक्ष्मीपुर कैथवलिया के बीच नहर पर बने पुल पर पहुंच गई। 
 

Published : 
  • 29 July 2022, 2:48 PM IST