

महराजगंज वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने सिसवा क्षेत्र के मोनी ताल में मिले एक मगरमच्छ को निकाल कर जंगल में ले गये। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सिसवा बाजार (महराजगंज): नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 10 विस्मिल नगर में स्थित मोनी ताल में एक मगरमच्छ दिखा इसको लेकर आसपास के लोगों मे दहशत है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू करने पर एक मगरमच्छ पकड़ा गया, जिसे जंगल में ले गये।
जानें पूरा मामला
बता दें कि वार्ड में स्थित ताल को लीज पर ले रखे अनिल कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि मोनी ताल मछली पाली गई है जिसमें कहीं से बहकर मगरमच्छों एक झुण्ड आ गया है। रविवार की सुबह खेत के तरफ गये कुछ लोगों की निगाह मगरमच्छों पर पड़ी तो आसपास के लोगों को बताया तो सब लोग दहशत में आ गये।
मामले की सूचना वन विभाग को दिया गया। जिसके बाद वन दरोगा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। एक मगरमच्छ को पकड़ लिया गया है अभी और मगरमच्छों की तलाश की जा रही है।
वन दरोगा का बयान
इस संदर्भ में वन दरोगा अशोक सिंह ने बताया कि रेस्क्यू करने पर एक मगरमछ पकड़ लिया गया है। ताल में अभी और मगरमच्छ होने की सम्भावना है जिसके लिये और रेस्क्यू किया जा रहा है।