छात्रा को बस में अकेला पाकर दुष्कर्म , चालक हुआ गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

थाना महाराजगंज पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 2:45 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली में स्कूली बस चालक पर एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला महाराजगंज थाना इलाके के एक निजी स्कूल का है। इसी स्कूल की बस से कक्षा तीन की छात्रा आती जाती थी। परिजनों की तहरीर के मुताबिक बस का ड्राइवर धीरेन्द्र यादव छुट्टी के बाद घर छोड़ने के दौरान इस मासूम को अंत में उतारता था। उस दौरान जब मासूम बस में अकेली बचती थी तब उसके साथ पिछले तीन दिनों से दुष्कर्म कर रहा था।

पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना महराजगंज में एक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इसमें पिता नाबालिक है पिता की तहरीर पर मुकदमा संख्या 76/2025 बीएनएस की धारा 65 (2) व 5 (एम) 6 पाक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। जिसमे थाना महराजगंज में स्कूल वैन चालक धीरेंद्र यादव पुत्र रामेश्वर यादव निवासी ग्राम कोडरा थाना महराजगंज को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Published :