Maharajganj: सिसवा में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान जारी, 80 बकायदारों के काटे कनेक्शन

सिसवा क्षेत्र में बिजली चोरी व बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2024, 1:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा (Siswa) क्षेत्र में बिजली चोरी व बिजली बिल के बकायेदारों (Defaulters) के खिलाफ विभाग द्वारा चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया गया। जिसमें 80 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये।

एसडीओ (SDO) आशुतोष त्रिपाठी व अवर अभियंता अनुज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें 10 हजार के ऊपर के बिजली के बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बिजली विभाग (Electricity Department) लगातार बिजली चोरी व बकायादारों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है। जिससे उपभोक्ता जागरूक हो सकें और बिजली बकाया समय-समय पर जमा करते रहे। लेकिन इसका असर उपभोक्ताओं (Consumers) पर नहीं पड़ रहा है। सिसवा क्षेत्र के हेवती व सोनबरसा में बिजली विभाग की टीम देखकर विद्युत बकायदारों में हड़कंप मच गया।

बिजली कर्मचारियों द्वारा 80 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। जबकि 1 लाख 80 हजार की राजस्व वसूली (Revenue Collection) की गई। 

उपखंड अधिकारी ने कहा 

उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) आशुतोष त्रिपाठी ने बताया की विद्युत बिल बकाया जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया गया है। जबकि दो उपभोक्ताओं का विद्या परिवर्तन व चार उपभोक्ताओं का भार वृद्धि की गई।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि अपना बकाया समय से अदा कर विभाग की कार्रवाई से बचें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/