महराजगंज: दिवाली के बाद बंद पड़े ATM के खुले ताले, उमड़ी लोगों की भारी भीड़
जिले में दिवाली के मौके पर अधिकतर बैंकों ने अपने एटीएम पर ताले जड़ दिये थे, जिस कारण ग्राहकों समेत आम जनता को कई तरह की दिक्कतों से जूझते देखा गया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें क्या है जिले के एटीएम्स के ताजा हाल..
महराजगंज: जिले में दिवाली के बाद आखिरकार अधिकतर बैंकों ने अपने एटीएम पर जड़े तालों को जनता के लिये खोल दिये हैं। एटीएम्स के खुलने की खबर जैसे ही लोगों के मिली वैसे ही जनता एटीएम्स की तरफ दौड़ती नजर आयी, जिस कारण बैंक एटीएम्स पर भारी भीड़ देखने को मिली। एटीएम खुलने के बाद भी लोग कैश की किल्लत से जूझते नजर आये।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई लूट, कोल्हुई पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
एटीएम खुलने की खबर के बाद अपना पैसा निकालने पहुंचे एक ग्रहाक ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वह कई एटीएम के चक्कर लगा चुका है लेकिन कहीं कैश नहीं मिला तो कहीं एटीएम बंद मिले, जिस कारण उसे कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा। इसी तरह अन्य लोगों ने भी पिछले कुछ दिनों से एटीएम संबंधित अपने बुरे अनुभवों को डाइनामाइट न्यूज़ के साथ साझा किया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में ATM की भरमार लेकिन कैश की किल्लत, उपभोक्ता परेशान
जिले में दिवाली के मौके पर अधिकतर बैंकों ने अपने एटीएम पर ताले जड़ दिये थे, जिस कारण ग्राहकों समेत आम जनता को कई तरह की दिक्कतों से जूझते देखा गया था। माना जा रहा है कि बैंकों ने सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाये। लेकिन त्योहार के खत्म होते ही शुक्रवार को फिर से एटीएम खोल दिये गये है। एटीएम खुलते ही नकदी लेने के लिये उपभोक्ताओं की बारी भीड़ उमड़ पड़ी।