महराजगंज: गाज़ियाबाद स्कूल बस हादसे के बाद ARTO की ताबड़तोड़ छापेमारी, 295 स्कूली बसें मिलीं अनफ़िट, 3 दर्जन से ज्यादा का चालान, दर्जन भर बसें सीज
गाज़ियाबाद के एक विद्यालय की बस में स्कूल जाते समय मौत के मामले से सबक लेतेत हुए महराजगंज जनपद का परिवहन विभाग की नियम-कानूनों का पालन न करने वाली स्कूली बसों के खिलाफ बड़े अभियान में जुट गया है। पढ़िये डाइनमामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में 20 अप्रैल को स्कूल की बस के अंदर बच्चे की दर्दनाक मौत के मामले में कई अफसरों के नपने के बाद महराजगंज जनपद में विद्यालयों के बसों की जांच तेज कर दी गयी है। शनिवार को एओरटीओ द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस दौरान 295 बसें अनफ़िट पायी गईं।
एआरटीओ की छापेमारी में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा स्कूली बसों का चालान किया गया जबकि दर्जन भर बसें सीज़ कर दी गयी। इस छापेमारी से विद्यालय संचालकों में भारी हड़कंच मचा हुआ है। वहीं अभिभावकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ARTO की छापेमारी से ख़फा स्कूल बस संचालकों ने DM से की मुलाकात, फिटनेस के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद में 295 स्कूली बसें को छापेमारी में अनफिट करार दिया गया, क्योंकि ये बसे सरकार के 31 दिशा निर्देशों को पूरा नहीं कर सकी। एआरटीओ विभाग के सभी अफसरों ने स्कूली बसों का चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया है।
इस चेकिंग अभियान 50 बसें मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई। इस दौरान अफसरों ने 47 स्कूली वाहनों का चालान करते हुए 12 वाहन सीज़ कर डाले और लाखों रुपये का समन शुल्क वसूल डाला एआरटीओ प्रशासन के इस कठोरतम कार्यवाही से विद्यालय संचालकों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: पुलिस ने छापेमारी में नष्ट किए कच्ची शराब, चार हिरासत में