

आज पूरा देश ईद की खुशी में मशगूल है तो वहीं महराजगंज के दरहटा गांव के लोग खुशी के बजाय गम मना रहे हैं।
महराजगंज: यूपी के महराजगंज में चौक थाना के ग्राम सभा दरहटा के पास एक 35 साल के युवक की मौत हो गई। उस युवक का नाम असफाक उर्फ गुड्डू है जो मुंबई में कमाने के लिए गए थे। शनिवार को लगभग 6 बजे शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उनके मौत की खबर मुंबई से अन्य व्यक्तियों के द्वारा फोन से मिली। गुड्डू के मौत की सूचना मिलते ही गुड्डू की पत्नी अमीरुन निशा बेहोश हो गयी। गुड्डू के दो लड़के और एक लड़की है।असफाक उर्फ गुड्डू भाईयों से अलग रहता था।
यह भी पढ़े: महराजगंज में सनकी प्रेमी ही निकला प्रेमिका का कातिल..
शव पहुंचते ही दरहटा गांव में पसरा सन्नाटा
जैसे ही सोमवार की सुबह मुंबई से एम्बुलेंस के द्वारा गुड्डू का शव दरहटा गांव में पंहुचा वैसे ही पूरे गाँव में शोक की लहर छा गयी है। ग्रामीणों का दरवाजे पर जन सैलाब उमड़ गया है। तो वहीं दरहटा गाँव में ईद का त्यौहार मातम में छा गया है ।
No related posts found.