

महाराजगंज में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर चले जिसमें एक की मौत हो गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के गांव विश्रामपुर में मंगलवार सुबह दो पक्षों रामजीत और कृतनाथ के बीच जमकर ईंट पत्थर चले। जिसमें रामजीत उम्र लगभग 60 वर्ष की तो मौके पर मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हो गए हैं। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
घटना के बाद से गांव के लोग सहमें हुए हैं और पूरा गांव लगभग खाली पड़ा है। साथ ही विश्रामपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। घटना के बाद से दोनों पक्षों के लोग फरार है और पुलिस जांच में जुटी है।
एसपी महराजगंज आरपी सिंह का डाइनामाइट न्यूज़ पर बयान
विश्रामपुर घटना पर महराजगंज के एसपी आरपी सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। कई थानो की फ़ोर्स मौके पर रवाना कर दी गई है और जांच भी जारी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
No related posts found.