महराजगंज: सीमा सोनौली से चलने वाली 19 रोडवेज बसों का संचालन बंद,बाजारों में पसरा सन्नाटा

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस और कल पब्लिक कर्फ्यू को देखते हुए सोनौली बार्डर सीमा पर 19 रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया । सोनौली बार्डर पर व्यवसाय पूरी तरह ठप है ।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: कोरोना वायरल का इफेक्ट भारत - नेपाल सीमा पर पर्यटन व्यवसाय पर बुरी तरह ठप पड़ा गया है। सीमा पर पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण बहुत से डिपो ने सोनौली से चलने वाली अपनी रोडवेज बसों को स्थगित कर दिया है। सोनौली बस स्टेशन से हर रोज 23 डिपो की 98 बसें संचालन होती है। परतुं बीते शुक्रवार को यात्रियों की कमी के कारण 19 बसें बंद हो गईं जबकि 79 बसों का ही संचालन है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

बता दे की रोडवेज के विभागीय आंकड़े के अनुसार सोनौली डिपो से प्रतिदिन आठ हजार के आसपास यात्री आते-जाते हैं। दूर महानगरों के लिए भी सोनौली से सीधी बस सेवा उपलब्ध है। लेकिन शुक्रवार को यह संख्या चार हजार तक सिमट गई। सोनोली से दोहरीघाट डिपो की दो बस, सीतापुर डिपो की एक बस, किदवई नगर की एक बस, विकास नगर की एक बस, विन्ध नगर की एक बस, चंदौली की एक बस, काशी डिपो की दो बस, कैंट डिपो की एक बस, उन्नाव डिपो की एक बस, गाजीपुर डिपो की चार बस, ईदगाह डिपो की एक बस, फैजाबाद डिपो की एक बस और प्रतापगढ़ की दो बसों का संचालन कोरोना वायरल प्रभाव से हुए यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद ही इन बसों को शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली

वही सीके भाष्कर, एआरएम का कहना है की कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या में बेहद कमी आई है। विदेशी पर्यटकों का आगमन पहले से ही बंद था। अब नेपाली यात्री भी नहीं के बराबर आ रहे हैं। सोनौली डिपो से फिलहाल आगरा फोर्ट, मथुरा, लोनी, साहिबाबाद, आलमबाग, सोनौली, गोरखपुर, राप्तीनगर, महराजगंज व बस्ती डिपों की बसें चल रही हैं।










संबंधित समाचार