Dr. Trilochan Mahapatra: देश में तिलहन मिशन शुरु होगा

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने आज कहा कि देश में दलहन की तरह तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए तिलहन मिशन शुरु किया जायेगा ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2019, 6:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ने आज कहा कि देश में दलहन की तरह तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए तिलहन मिशन शुरु किया जायेगा।डा महापात्रा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार इसके लिए तिलहनों के उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध करायेगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा अजब है प्रकृति का खेल

तिलहनों पर सब्सिडी दी जायेगी और किसानों से उनके उत्पाद की खरीद की व्यवस्था सुनिश्चत की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरसों की फसल मात्र दो सिंचाई में फसल तैयार हो जाती हैउन्होंने कहा कि वर्षा जल का संचय कर सरसों की सिंचाई में इसका उपयोग किया जा सकता है। (वार्ता)