Mahakumbh 2025: यूपी सरकार ने कहा है कि महाकुंभ 2025 होगा प्लास्टिक मुक्त

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 न केवल आध्यात्मिक और आस्था से प्रेरित आयोजन होगा, बल्कि स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल भी होगा, जिसमें आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 November 2024, 7:34 PM IST
google-preferred

प्रयागराज (यूपी): प्रयागराज में महाकुंभ 2025 न केवल आध्यात्मिक और आस्था से प्रेरित आयोजन होगा, बल्कि स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल भी होगा, जिसमें आयोजन को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया।

इसका लक्ष्य प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाकर श्रद्धालुओं के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाना है, ऐसा बयान में कहा गया।

प्लास्टिक मुक्त वातावरण प्राप्त करने के लिए, पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, और "दोना-पत्ता" (पत्तों से बनी प्लेट) बेचने वाले विक्रेताओं को समर्पित दुकानें आवंटित की जा रही हैं। बयान में कहा गया कि आवंटन प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी, जिससे मेला क्षेत्र प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा।

No related posts found.