Madhya Pradesh: पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, कई घरों में भीषण आग, दो दर्जन से अधिक लोग घायल, कई फंसे

डीएन संवाददाता

मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई है। घटना में कई लोगों के हताहत की होने की आशंका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठी
आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठी


हरदा: मध्य प्रदेश के हरदा जिले से पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह अचानक बड़ा विस्फोट हो गया। धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त फैक्ट्री में कई श्रमिक मौजूद थे। धमाके और आग के कारण इस हादसें कई लोगों के घायल होने के आशंका है। कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस विभाग की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

राहत-बचाव कार्य जारी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह शहर के मगरधा रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री की है। बताया जाता है कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से संचालति की जा रही थी। मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। 

शुरूआती जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया।  इससे आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लग गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। कुछ लोगों की मौत की सूचना भी आ रही है। जान बचाने के लिए लोग घरों से बाहर भागते नजर आए। राहत और बचाव कार्य जारी है।










संबंधित समाचार