यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने 12वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश औदिच्य ने अपने घर की छत्त से कूदकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 February 2023, 4:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश औदिच्य ने मुंबई स्थित अपने घर की छत्त से कूदकर आत्महत्या कर ली। विमलेश औदिच्य इसी साल सेवानिवृत होने वाले थे। उनकी आत्महत्या के कारण अभी तक साफ नहीं हुए हैं। मामले की जांच जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यूपी पर्यटन विभाग में उप निदेशक के पद पर तैनात विमलेश औदिच्य अपने घर मुंबई पहुंचे हुए थे। वहां उन्होंने अपने घर की 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 

बताया जाता है कि औदिच्य ने काम के दबाव के कारण इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उन्हें काम करते रहने के लिए कहा गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि यह इमारत पूर्वी उपनगर तिलकनगर के तारा गगन हाउसिंग सोसाइटी में स्थित है। अधिकारी ने कहा कि 59 वर्षीय नौकरशाह को घाटकोपर में निकाय द्वारा संचालित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि उनकी पत्नी रमा ने पुलिस को बताया कि उनके पति उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में कार्यरत थे और मुंबई में तैनात थे, जहां उनका कार्यालय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित था।

अधिकारी ने कहा कि तैनाती घर से दूर होने और काम के दबाव के कारण दो महीने पहले उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन लखनऊ स्थित पर्यटन विभाग के मुख्यालय ने उन्हें 31 मार्च तक काम करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की गई है। अधिकारी ने कहा कि मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है।