UPSTF ने रेलवे भर्ती परीक्षा में साल्वर गैंग का किया भंडाफोड़.. 7 गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के निर्देशन में नोएडा यूनिट टीम ने शुक्रवार को रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा में धांधली करने वाले साल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। जिसमें 7 लोगों को गिफ्तार किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट टीम ने शुक्रवार को रेलवे भर्ती बोर्ड की ग्रुप डी परीक्षा में साल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा में साल्वर बैठाने वाले संगठित गैंग के 3 ठेकेदार (कैंडिडेट्स लाने वाले) व 3 साल्वर व सरगना संजीत  समेत 7 लोगों को नोएडा सेक्टर 62 एरिया से गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाना गौतमबुध नगर में सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी एसटीएफ ने तीन तस्करों को 400 सौ किलो गांजा के साथ पकड़ा 

गिरफ्तार किये गये आरोपी

गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से सुमित छपरौली बागपत रेलवे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है, जबकि नालंदा बिहार के सुबोध, गजेंद्र व सन्नी साल्वर है। यह साल्वर अब तक चंडीगढ़, पटियाला, सोनीपत व नोएडा आदि की परीक्षा केंद्रो पर कई बार बैठ चुके है। इस गैंग के द्वारा अब तक लगभग 200 अभ्यर्थियों से 2 करोंड़ से भी ज्यादा रूपये लेकर के उनके स्थान पर साल्वर बिठा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ATM में छेड़छाड़ कर बैंकों को करोड़ो रूपये का लगाया चूना, पूरा गिरोह चढ़ा एसटीएफ के हत्थे 

गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से 4 लाख 51 हजार 500 रूपये कैश, 3 कार ब्रेज़ा, स्विफ्ट डिज़ाइअर आई-10, चेक बुक्स, एटीएम कार्ड्ज लेन देन की डायरी, 100  से अधिक संख्या में एड्मिट कार्ड्, 85 कैंडिडेट्स के आधार कार्ड वोटर कार्ड जैसे पहचान पत्र, 8 मोबाइल फ़ोन बरामद किये गये है।
 










संबंधित समाचार