

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढते मामलों के बीच बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित करने के साथ सरकार ने यूपी में नाइट कर्फ्यू के समय में बड़ा बदलाव कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढोत्तरी होती जा रही है। बढ़ते कोरोना संकट के बीच राज्य में लौटने वाले प्रवासियों के लिये गुरुवार को क्वारंटाइन की नई गाइडलाइन जारी करने और बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किये जाने की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने आज एक और तीसरी अहम घोषणा की। इस तीसरी घोषणा में राज्य के कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया गया है।
यूपी सरकार ने राज्य में 2,000 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस वाले सभी 10 जनपदों में रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किये जाने का आदेश जारी किया है। सरकार ने इसके लिये सभी संबंधित जिलों तो जरूरी निर्देश भी जारी कर दिये हैं।
यह भी पढ़ें: प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए चलीं कई जोड़ी नई ट्रेनें, जानिए क्या है रूट और टाइमिंग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर समेत उन सभी जनपदों में नाइट कर्फ्यू के समय को बदल दिया गया है, जहां 2,000 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं। यह फैसला बढ़ते कोरोना मामलों के तहत लिया गया है।
बता दें कि यूपी सरकार ने आज ही राज्य में बढते कोरोना संकट के मद्देनजर इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी हैं।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 15 मई तक 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद किये जाने के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं।